General Current Affair Question Answer For All Competitive Exams

General Knowledge and Current Affair Question Answer in the Hindi language. Find GK Question-Answer and latest current affair in Hindi.

General Knowledge and Current Affair Question Answer in Hindi

Question 1. किसे ‘गोल ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(A) एंड्रयू जैकब (B) यू एस इलियट (C) फैन ब्रैडली लॉरी (D) ट्रूप सन्स

Answer:- फैन ब्रैडली लॉरी✅

Question 2. किन्हें वर्ष 2017 में प्रवासी भारतीय अवॉर्ड दिया गया?
(A) डॉक्टर भरत बरई तथा डॉक्टर संपत शिवांगी (B) डॉ. देवेंद्र फडनवीस व डॉ. कीर्ति अग्रवाल
(C) संजीव शर्मा तथा अर्जुन पटेल (D) अखिलेश त्रिपाठी तथा कंवलजीत सिंह

Answer:- डॉक्टर भरत बरई तथा डॉक्टर संपत शिवांगी ✅

Question 3. किस देश ने विश्व की सबसे ऊंची रिंग रोड बनाने में सफलता प्राप्त की?
(A) अमेरिका (B) चीन (C) फ्रांस (D) स्विट्जरलैंड

Answer:-  चीन✅

Question 4. किसने घाना के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की?
(A) क्वेसी अमिस्साह आर्थर (B) नाना अकुफो एडो  (C) महमुदो बवुमिया (D) जॉन महामा

Answer:- नाना अकुफो एडो ✅

Question 5. भारत का पहला लेजर प्रौद्योगिकी आधारित उन्नत (AVMs) आरटीओ चेक पोस्ट किस राज्य में स्थापित किया गया?
(A) अरावली  (B) कोटा (C) रायपुर (D) पटियाला

Answer:- अरावली ✅

Question 6. भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज इंडिया आईएनएक्स का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया?
(A) राहुल सचदेवा (B) गोपाल वर्मा (C) वी. बालसुब्रह्मण्यम (D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- वी. बालसुब्रह्मण्यम✅

Question 7. हाल ही में किस देश ने चितवन हाथी महोत्सव का आयोजन किया?
(A) नेपाल (B) भारत (C) श्रीलंका (D) भूटान

Answer :- नेपाल✅

Question 8. किस खिलाड़ी को वर्ष 2016 के लिए फीफा का प्लेयर ऑफ द इयर चयनित किया गया?
(A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो (B) लियोनल मेसी (C) ग्रिजमैन (D) वेन रूनी

Answer:- क्रिस्टियानो रोनाल्डो✅

Question 9. हाल ही में पद्म श्री से सम्मानित प्रसिद्ध अभिनेता ओम पुरी का मुंबई में निध हो गया। उनका जन्म कहाँ हुआ था?
(A) महाराष्ट्र (B) उत्तर प्रदेश (C) हरियाणा (D) पंजाब

Answer :- हरियाणा✅
Question 10. दृष्टिहीन होने के बावजूद डॉक्टर बनने का सपना सच कर दिखाने वाली पहली भारतीय का नाम क्या है?
(A) रचना (B) कृतिका (C) मंगेश (D) रोमा

Answer:- कृतिका✅

Question 11. किस फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवॉडर्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया?
(A) मूनलाइट (B) केसी एफ्लेक (C) जूटोपिया (D) ला ला लैंड

Answer:- ला ला लैंड✅

Question 12. नासा ने किस पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला को अंतरिक्ष अनुसंधान स्टेशन पर भेजे जाने के लिए चयनित किया?
(A) जेनेट एप्प्स (B) केरी माउंट (C) एलिसा मोर्न्कोना (D) ओ बी गोल्विस

Answer:-  जेनेट एप्प्स✅

Question 13. संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस वर्ष को विकास के लिए स्थाई पर्यटन का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया?
(A) 2017 (B) 2018 (C) 2019 (D) 2016

Answer:- 2017✅

Question 14. किसे भारतीय रिवर्ज बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया?
(A) अरविंद गोस्वामी (B) देवेश मलिक (C) यू एस सिजवाली (D) सुरेखा मरांडी

Answer :- सुरेखा मरांडी✅

Question 15. अभी हाल ही चांद पर आखिरी बार कदम रखने वाले किस व्यक्ति का निधन हुआ?
(A) जीन सरनन  (B) सुनीता विलियम्स (C) अबाचा (D) शन चो की

Answer:- जीन सरनन ✅

Question 16. टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने किस खिलाड़ी को फाइनल मुकाबले में हराकर कतर ओपन खिताब जीता?
(A) एंडी मरे  (B) नील फ्रेजर (C) महेश भूपति (D) विलियम बॉरी

Answer:- एंडी मरे ✅

Question 17. फीफा फुटबॉल विश्व ककप के किस वर्ष के आयोजन से 32 के बजाय 48 टीमें शामिल की जाएंगी?
(A) वर्ष 2026  (B) वर्ष 2022 (C) वर्ष 2019 (D) वर्ष 2030

Answer:- वर्ष 2026 ✅
Question 18. अमेरिका में किस स्थान पर डॉल्फिन जैसे सरीसृप का नौ करोड़ वर्ष पुराना जीवाश्म प्राप्त हुआ?
(A) टेक्सास  (B) अलास्का (C) ह्यूस्टन (D) वॉशिंग्टन

Answer:-  टेक्सास ✅

Question 19. भारत में पहली बार किस स्थान पर बायोगैस से चलने वाली बस शुरू की गई?
(A) लुधियाना (B) दिल्ली (C)कोलकाता  (D) शिमला

Answer:- कोलकाता ✅

Question 20. एफएम रेडियो बंद करने वाला विश्व का पहला देश कौन बना?
(A) नॉर्वे  (B) अमेरिका (C) भूटान (D) जापान

Answer:-  नॉर्वे ✅

Releted Jobs

Leave a Comment

error: Content is protected !!